नगर  निगम के नेता प्रतिपक्ष पद से संदीप साहू को हटाने का जमकर विरोध…


साहू समाज ने आक्रोश व्यक्त किया निगम में नेता प्रतिपक्ष के रूप में संदीप साहू को चुना गया था मगर हटाकर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया जिसके बाद हंगामा हुआ शुरू

 

रायपुर, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के रूप में संदीप साहू को चुना गया था, जो कि एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पद है, लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें इस पद से हटा दिया गया और उनकी जगह अवकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष appointed किया गया। इस परिवर्तन के परिणामस्वरूप, साहू समाज में गहरा आक्रोश उत्पन्न हो गया है, जिसके चलते साहू समाज ने प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

समाज का यह मानना है कि इस कदम से न केवल उनके प्रतिनिधि, संदीप साहू, का अपमान हुआ है, बल्कि इस प्रकार के निर्णयों से पूरे छत्तीसगढ़ी समुदाय का भी अपमान हो रहा है, जिसे समाज एकदम बर्दाश्त नहीं करेगा। साहू समाज ने यह भी आरोप लगाया है कि हाल के नेताओं के पदों का वितरण पैसे के आधार पर किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राजनीतिक स्वार्थों ने meritocracy को प्रभावित किया है। उनका यह संदेश है कि जब तक उनकी मांगों को पूरी तरह से सुनवाई नहीं दी जाती और उचित समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक उनके प्रदर्शन का अंत नहीं होगा। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था, और समाज ने अपने अधिकारों और सम्मान की पुनः प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प दिखाई।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *