दिल्ली। आतंकी हमाले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साऊदी अरब से घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। उन्होंने शाह से उचित कदम उठाने के लिए कहा है। शाह ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई है और शाह ने कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बातचीत करके जानकारी ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” इस जघन्य घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।”
बात दे कि, ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब घाटी में टूरिस्ट सीजन पीक पर है। पहलगाम पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। अपने हरे-भरे घास के मैदानों और झीलों की वजह से हर साल यहां काफी पर्यटक आते हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा
पर्यटकों पर हुई गोलीबारी पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ” पहलगाम में पर्यटकों पर हुए चरमपंथी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवारवालों के साथ है।” अमित शाह ने कहा है कि जो भी इस घटना का जिम्मेदार है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें पूरी ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा है, “इस घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है और संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई है।”
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं। आगंतुकों पर ये हमला एक घिनौना काम है।” उन्होंने लिखा, ”हताहतों की संख्या का अभी पता किया जा रहा है। इस वक्त मैं इसके ब्योरे में नहीं जा रहा हूं। स्थिति स्पष्ट होते ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। कहने की ज़रूरत नहीं है कि हाल के दिनों में नागरिकों पर जो हमले हुए उनमें ये सबसे बड़ा हमला है।”
राहुल गांधी ने कहा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।”