“अरे आप तो स्कूटी वाले विधायक हैं” जब भरी भीड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलदीप जुनेजा को पहचान लिया…


रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से मिले काम्पलीमेंट से गदगद हो गये। गुजरात में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन ये दिलचस्प पल देखने को मिला।

रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भीड़ के बीच पहचान लिया। ये वाकया उस वक्त का है, जब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कॉरिडोर से गुजर रहे थे, उस दौरान रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को ‘स्कूटर वाले सरदार जी’ कहकर पुकारा।

दरअसल अधिवेशन के पहले दिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मंच से उतरकर होटल की ओर बढ़ रहे थे। मंच के पास खड़े कई नेताओं ने दोनों वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन किया। इसी दौरान कुलदीप जुनेजा ने भी नमस्कार किया और आगे बढ़ गए।

लेकिन कुछ कदम चलने के बाद खड़गे अचानक रुक गए। उन्होंने पीछे मुड़कर जुनेजा की ओर देखा और मुस्कुराते हुए कहा – “आप तो स्कूटर वाले सरदार जी हैं।” इस अनपेक्षित पहचान पर वहां मौजूद सभी नेता और कार्यकर्ता मुस्करा उठे, और माहौल में एक आत्मीयता घुल गई।

पहले भी राहुल गांधी ने किया था ऐसा संबोधन
यह पहला मौका नहीं था जब जुनेजा को इस नाम से पुकारा गया। इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें इसी उपनाम से संबोधित किया था, जो उस समय भी चर्चा में रहा था। दरअसल, कुलदीप जुनेजा की जनता के बीच सादगी भरी छवि और स्कूटर से सफर करने की शैली उन्हें अलग पहचान देती है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *