अप्रैल महीने में कई त्योहार और पर्व पड़ रहे है। ऐसे में स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर व बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व की हैं। लोग इन छुट्टियों में त्योहार मनाएंगे और अपने बाहर जाने के प्लान भी बना सकते हैं। अप्रैल में राम नवमी, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे खास दिन हैं। यहां पर जानिए किस दिन कौन सी छुट्टी रहने वाली है।
अप्रैल में स्कूलों में कितनी हैं छुट्टियां
अप्रैल में स्कूली बच्चों की तो मौज हो मौज होने वाली है। अप्रैल में कई त्यौहार व पर्व की वजह से ढेरों सारी छुट्टियां मिलने वाली है। ऐसे में बच्चें कही घूमने का प्लान भी कर सकते हैं, तो आइए जानते है कितनी हैं छुट्टियां…
6 अप्रैल: रामनवमी का अवकाश।
10 अप्रैल: महावीर जयंती।
14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती।
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश।
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की एक बार फिर मौज होने वाली है। एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। आने वाले दिनों में आप परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है। अप्रैल में 10-12-13-14 तारीख को फिर से छुट्टियां मिलने वाली है।
बैंक में कब-कब रहेगी छुट्टी
10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
बता दें कि अगर आप 11 अप्रैल को अवकाश लेंगे तो आपको ऐसे करके पांच दिनों का अवकाश मिल जाएगा। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप ऊज्जैन, मांडू, ओरछा, ग्वालियर के किले घूमने का प्लान बना सकते हैं।