MS Dhoni, CSK Captain, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अबतक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में सीजन के बचे हुए मुक़ाबले में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में लगी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। यह चोट उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी, जब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद उनकी कोहनी पर जा लगी थी। इसके बावजूद ऋतुराज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अगले दो मैचों में हिस्सा लिया। लेकिन हाल ही में कराए गए स्कैन में उनकी कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
गायकवाड़ के बाहर होने की पुष्टि करते हुए सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, “जहां तक रिप्लेसमेंट की बात है, तो हमारे पास टीम में बहुत कम विकल्प हैं। हमने अभी तक किसी पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। धोनी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार थे और वे अच्छी तरह समझते थे कि यह जिम्मेदारी उन्हें क्यों सौंपी जा रही है।”