दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी की तेज बहाव में बहा, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला, रेस्क्यू आपरेशन जारी


बलौदबाजार-भाटापारा। बारिश के मौसम में अधिकांश नदियां अपनी भयावह रूप में बहती नजर आती है ।जिसके कारण आसपास क्षेत्र का दृश्य मनोरम हो जाता है। और अकस्मात मानव इस ओर खींचे चला आता है । जबकि लगातार शासन व प्रशासन के माध्यमों से नदी के विकराल बहाव को देखते हुए उसके आसपास जाने से मना किया जाता है , लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी मौत जैसे भयावह मंजर सामने लाती है। इसी कड़ी में बलौदबाजार-भाटापारा बीते शाम को एक घटना सामने आया है। जहां नदी में नहाने गया एक युवक पानी की तेज बहाव में बह गया। युवक को डूबे लगभग 30 घंटे हो चुके है। लेकिन अभी तक युवक लापता है।

दरअअसल, तीन दोस्त भाटापारा कॉलेज में एडमिशन के बाद भाटापारा से दस किलोमीटर दुर स्थित ग्राम कुम्हरखान के शिवनाथ नदी पर मनोरम दृश्य देखने गए थे। वहीं नदी में नहाने उतर गए जहां उमेश साहू पिता राधे साहू उम्र 18 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड भाटापारा नदी के तेज बहाव में बह गया जिसकी तलाश सोमवार से लगातार जारी है। अंधेरा हो जाने के कारण सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। खोजबीन के लिए रायपुर और स्थानीय स्तर के गोताखोर बुलाए गए हैं और खोजबीन जारी है। मंगलवार शाम तक भी उमेश साहू की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। अब बुधवार को फिर से युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। वहीं ग्रामीण पुलिस मौके पर तैनात है। साथ ही प्रशासनिक गोताखोर टीम को भी जानकारी दी गई है। यह पूरा मामला ग्रामीण थाना भाटापारा क्षेत्र का है।

एडमिशन के लिए गए थे भाटापारा कॉलेज

बता दें कि भाटापारा के सुभाष नगर के रहने वाले उमेश साहू (18 वर्ष), गौरव मानिकपुरी और रविशंकर यादव तीनों दोस्त थे। इस साल 12वीं कक्षा पास की थी। तीनों सोमवार को भाटापारा कॉलेज में एडमिशन के लिए गए थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *