डेस्क। PM Kisan 14th Installment: देश के करोड़ों कृषक पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार की ओर से इसका एलान जल्द किया जा सकता है। योजना की 13वीं किस्त का भुगतान 26 फरवरी, 2023 को किया गया था। पीएम किसान की अगली किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिनका बैंक खाता आधार और एनपीसीआई से लिंक होगा। बता दें पीएम किसान स्कीम एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए डीबीटी के जरिए आधार सीडिंग जरूरी है।
कैसे करें अपने अकाउंट को NPCI से लिंक?
सबसे पहले लाभार्थियों को बैंक में जाकर एनेक्सर 1 फॉर्म भरना होगा। इसके बाद बैंक कर्मचारी अकाउंट होल्डर की जानकारी को वेरिफाई करेगा। इसके बाद आधार सीडिंग का फॉर्म स्वीकार होगा। फिर आधार नंबर के बैंक अकाउंट और एनपीसीआई के मैपर से जोड़ देगी। प्रक्रिया होने के बाद खाता आधार नंबर और NPCI से लिंक हो जाएगा।
क्या है आधार सीडिंग?
आधार सीडिंग विभिन्न सेवा वितपण लाभार्थी डेटाबेस के आधार कार्ड को लिंक करने की प्रोसेस है। जैसे आधार को अकाउंट से जोड़ना, मोबाइल नंबर, गैस एजेंसी, बीमा और पेंशनर्स के लिए पेंशन आईडी आदि।
आधार सीडिंग की जरूरत कहां है?
– बैंक
– डीमैट अकाउंट
– आयकर विभाग
– राष्ट्रीय पेंशन योजना
– कर्मचारी भविष्य निधि
– जीवन बीमा
– आईआरसीटीसी
– राशन कार्ड