छत्तीसगढ़ के बालोद में 12 दिन में आई फ्लू के 1200 मरीज, अस्थाई कैंप लगाकर हो रहा इलाज


बालोद। Conjunctivitis in Balod छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आंख की बीमारी तेजी से पैर पसार रही हैं। आंख के संक्रमण से लोग परेशान है। इसकी चपेट में स्कूली बच्चे भी आने लगे है। जिले के अस्पतालों में पहुंचने वाला प्रत्येक चौथा मरीज कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहा है। जिले में 12 दिनों में 1,168 आई फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिनका उपचार जारी है। लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सजग है। स्वास्थ्य अमला अस्थाई कैंप लगाकर संक्रमित लोगों का उपचार कर रहे हैं।

डौंडी ब्लाक के एकलव्य स्कूल, दल्लीराजहरा नगर के वार्ड 11 और 12, गुरुर ब्लाक के अरमरीकला व एक अन्य गांव, गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम बेलोदी और डौंडीलोहारा के ग्राम नाहंदा में अधिकांश सामने आए हैं। वहीं सबसे अधिक संक्रमित मरीज डौंडी ब्लाक व सबसे कम बालोद ब्लाक से सामने आए हैं। जिले में 14 जुलाई से लगातार अब तक आंख संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं।

आखों में जलन और खुजली की आ रही शिकायत

नेत्र रोग नोडल डा. अनिल कुमार सिन्हा ने नईदुनिया को बताया कि 14 फरवरी से जिले में आंखों के संक्रमण (आई फ्लू) के मामले सामने आने लगे हैं। अभी कुछ दिनों से स्कूली बच्चों को भी आंखों में संक्रमण हो रहा है। उनका भी उपचार किया जा रहा है। संक्रमण प्रभावित गांवों में अस्थाई कैंप लगाकर उपचार किया जा रहा है। 14 से 23 जुलाई तक जिले में 481 संक्रमित, 24 जुलाई को 368 और 25 को 319 संक्रमित मरीज सामने आए है। जिन्हें आखों में जलन और खुजली की शिकायत थी। सभी का उपचार किया जा रहा है। साथ ही सभी मरीजों की स्थिति सामान्य हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *