नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस तत्काल हरकत में आई और वकील अभिषेक मनु सिंघवी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने 3 बजे सुनवाई शुरू की और करीब 35 मिनट की सुनवाई के बाद पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने असम और यूपी सरकार को भी नोटिस जारी किया और तीन जगह दर्ज केस को एक ही ज्यूरिडिक्शन में लाने को लेकर सवाल किया है। असम सरकार की ओर से एएसजी एश्वर्या भाटी ने मामले की पैरवी की।