नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने रायपुर जा रहे पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी। हमने दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था। इधर पवन खेड़ा की गिरफ्तार को कांग्रेस ने भाजपा की बौखलाहट बताया है, उन्होंने कहा है कि अधिवेशन को प्रभावित करने के लिए भाजपा इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है।
असम पुलिस के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने का मामला उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली पहुंच चुका है। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के साथ ही दो अन्य न्यायाधीश इसकी सुनवाई भी प्रारंभ कर चुके हैं। पवन खेड़ा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं और सरकार की ओर से ऐश्वर्या भाटी पैरवी कर रहे हैं।