सात नर चीता 5 बाड़ों में और 5 मादा चीता 5 अलग-अलग बाड़ों में रहेंगे।
श्योपुर। दक्षिण अफ्रीक से लाए गए चीतों शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज कर दिया है। चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद 10 बाड़ों में क्वारंटाइन किया गया है। अब एक से डेढ़ महीने तक ये सभी चीता इन्हीं बाड़ों में रहेंगे और इनको भोजन में भैंसे का मास खिलाया जाएगा।
बता दें कि शनिवार सुबह 12 चीता की दूसरी खेप को लेकर भारतीय वायुसेना का एमआइ-17 हेलीकाप्टर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में उतरा। मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने जैसे चीतों को बाड़े में छोड़ा तो वह डरे सहमे से नजर आए। बाड़े में छूटने के बाद पहले तो चीते इधर-उधर दौड़ते नजर आए। इन चीतों काे रखने के लिए 10 क्वारटाइन बाड़े तैयार किए गए हैं। इनमें 8 नए और 2 पुराने हैं। इसके अलावा, दो आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं। सभी क्वारेंटाइ बाड़े में छाया के लिए शेड बनाए गए हैं। चीतों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है। हेलिकाप्टर से उतारने के बाद सभी 12 चीतों को उन्हें क्वारंटाइन बाड़ों में लाया गया। हेलीपैड से क्वारेंटाइन बाड़ाें की दूरी लगभग एक किमी थी।
इस तरह बाड़ों में रहेंगे चीता
चार नर चीता 2 बाड़ों में रहेंगे। इसके अलावा 3 नर चीता तीन अलग-अलग बड़ों में रहेंगे। इस तरह सात नर चीता कुल 5 बाड़ों में रहेंगे। जबकि सभी 5 मादा चीता अलग-अलग बाड़ों में रहेंगे। बता दें कि, दो बाड़ों में एक रखे जाने वालेे चीता दक्षिण अफ्रीका में भी साथ-साथ रहते थे। इसलिए इनकों यहां भी साथ रखा गया है।
20 फरवरी को कूनो में होगी कार्यशाला
कूनो प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि, कूनो नेशनल पार्क में 20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, पशु चिकित्सकों और वन अधिकारियों के साथ एक परामर्श कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी चीता पुन: परिचय कार्यक्रम के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से कूनो में पांच मादाओं समेत आठ चीतों को छोड़ा था।