सम्मेलन में देशभर से लोग पहुचेंगे, लिहाजा होटल के कमरों से लेकर रेस्ट हाउस, फ्लैट, बिल्डरों के कमरों में भी सुविधाओं का ख्याल रखा गया
रायपुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए 21 फरवरी से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। 23 को स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य राजधानी पहुंचेंगे। शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आठ नेताओं को राष्ट्रीय अधिवेशन में समन्वय की जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए यह पदाधिकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बीच कोआर्डिनेशन करेगी। 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा।
प्रदेश कांग्रेस में संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इससे पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक ले चुकी है। पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में समिति भी तैयारियों की समीक्षा कर चुकी है। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई है। प्रदेश में पहली बार होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़ी स्तर पर तैयारियां चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने समन्वय समिति के सदस्यों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार गोकुल बुटेल व अन्य बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मेहमाननवाजी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सम्मेलन में देशभर से लोग पहुचेंगे, लिहाजा होटल के कमरों से लेकर रेस्ट हाउस, फ्लैट, बिल्डरों के कमरों में भी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। सम्मेलन में 2 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।