मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए है। बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी।
दिल्ली, आम लोगों को फिर से महंगाई की मार पड़ी है। सांची और अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए है। कल यानी मंगलवार से मदर डेयरी का दूध दो रुपये महंगा हो जाएगा। हालांकि गाय और टोकन वाले दूध की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। मदर डेयरी ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए दूध के काम बढ़ाने का फैसला किया है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 25 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करता है।
कितने में मिलेगा फुल क्रीम दूध ?
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है। अब टोंड दूध के लिए ग्राहकों को 53 रुपये देने होंगे। वहीं डबल टोंड दूध 47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कंपनी गाय के दूध और बल्क वेंडेड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। मदर डेयरी ने दाम बढ़ाने के पीछे का कारण किसानों से दूध की खरीद की लागत बढ़ना बताया है। कच्चे दूध की खरीद कीमतों में करीब 24% की वृद्धि हुई है।
5वीं बार कीमतों में वृद्धि
मदर डेयरी ने नवंबर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपये लीटर और भैंस के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इस साल मदर डेयरी 5 बार दूध के दाम बढ़ा चुकी है। इससे पहले मदर डेयरी ने अक्टूबर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के 9 प्रोसेसिंग प्लांट है।