तेलीबांधा सड़क हादसे पर लोगों का आक्रोश, किया चक्काजाम


पिछले एक साल मे 14853 सड़क हादसे, 6752 लोगो की मौत, 12573 लोग घायल 

रायपुर । पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राजधानी के तेलीबांधा चौक में लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर आम जनता में आक्रोश है आज तेलीबांधा चौक पर एक युवती का एक्सीडेंट होने के पश्चात् निधन हो गया है। लेकिन शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर केवल तमाशा देख रहे हैं और लगातार तेलीबांधा क्षेत्र के आसपास ही हो रहे इस भयानक दुर्घटनाओं पर रोक हेतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। आज लगातार हो रहे जानलेवा एक्सीडेंट को लेकर विकास उपाध्याय के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरे और जनता में दुर्घटनाओं के लिए इतना आक्रोश है कि चक्का जाम करने को वे मजबूर हो गये और शासन एवं प्रशासन से मांग की गई कि यहाँ पर अतिशीघ्र स्पीड ब्रेकर मानक मापदंड के तहत बनाया जाये।

उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों तेलीबांधा चौक पर ही एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे एक अनियंत्रित गाड़ी ने तीन लोगों को कुचला था जिसमें एक महिला की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई थी एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। वहीं थोड़ी दूर पर अग्रसेन सालासार धाम चौक पर एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तेलीबांधा चौक के आसपास ही लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार इस पर रोक हेतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की है जिसके कारण आज फिर एक घर का चिराग बूझ गया। पुलिस विभाग चालानी कार्यवाही पर न ध्यान देते हुए गंभीरता से गाड़ियों की स्पीड और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर ध्यान देगी तो दुर्घटनाएँ रोक पाने और लोगों की जान बचाने में काफी हद तक सफल हो पाएंगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *