Aam Aadmi Party: AAP को बड़ा सियासी झटका, 13 पार्षदों ने इस्तीफा देकर बनाई नई पार्टी


AAP Leaders Resign: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 13 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। इन पार्षदों ने एमसीडी में अलग गुट बनाकर ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। यह नया राजनीतिक मोर्चा हेमचंद गोयल के नेतृत्व में गठित किया जाएगा, जबकि मुकेश गोयल को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह राजनीतिक घटनाक्रम दिल्ली की सियासी तस्वीर में नई हलचल पैदा कर सकता है।

पार्षदों ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। ये पार्षद 2022 में पार्टी के टिकट पर एमसीडी में चुने गए थे, लेकिन सत्ता मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एमसीडी का संचालन ठीक ढंग से करने में असफल रहा। इस वजह से बागी नेताओं ने पार्टी से नाराज़ होकर अलग रास्ता चुनने का फैसला किया है।

आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन पार्षदों में हेमनचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल राणा और देवेंद्र कुमार जैसे नाम शामिल हैं। इन नेताओं के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वे अब नई राजनीतिक दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।

AAP पार्षदों ने बताया इस्तीफा देने का कारण

AAP पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि पिछले 2.5 सालों में एमसीडी में कोई खास काम नहीं हुआ। सत्ता में होने के बावजूद भी काम नहीं हो सका। इसलिए उन्होंने इस्तीफा देकर नई पार्टी ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ बनाई है। उनका कहना है कि वे दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे । साथ ही उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो इसी दिशा में आगे बढ़ेगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *