उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन के अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत भी आएंगे। दूसरे दिन सरसंघचालक डा. मोहन भागवत का उद्बोधन होगा।
उज्जैन। महाकाल मंदिर में चल रहे सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार से इंदौर रोड स्थित गार्डन में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुभारंभ करेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन बुधवार को आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत का उद्बोधन भी होगा। 29 दिसंबर को सम्मेलन के समापन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर अतिथि शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के जल सम्मेलन में देशभर के 800 से अधिक जलविद् शामिल हो रहे हैं। जल संरक्षण पर केंद्रित सम्मेलन में विद्वान पानी को बचाने तथा भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने पर मंथन करेंगे। सम्मेलन में शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे और इन पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी होगा। सम्मेलन में देश की भौगालिक स्थिति तथा अखंड भारत के नक्शे को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।