केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
Corona Guidelines: त्योहारों और नए साल के दौरान कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले से ही उपायों पर काम करना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं, इसलिए खास ध्यान दें। इस चिट्ठी में टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी है। राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी लोग प्रिकॉशन डोज लें।
राज्यों को दिये गये दिशा-निर्देश
- केंद्र सरकार की ओऱ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पब्लिक हेल्थ को लेकर जरूरी कदम सुनिश्चित किए जाएं।
- कोरोना के रिस्क को कम करने को लेकर test, track, treat, टीकाकरण और कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर अमल में लाएं।
- जिला स्तर पर तमाम अस्पतालों में भर्ती influenza जैसी बीमारी और severe acute respiratory illness के मरीजों की पहचान की जाए।
- ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाने के साथ ही रोजाना इनकी जानकारी आईएचआईपी पोर्टल पर दी जाए।
- गाइडलाइन के हिसाब से सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट कराए जाएं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं, ताकि वैरिअंट की पहचान की जा सके।
- राज्यों को अस्पतालों में ड्राइ रन करने के निर्देश दिए गए हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोरोना की लहर अगर आती है तो अस्पतालों में तैयारी पूरी हो।