रायपुर, राज्य सरकार द्वारा सामान्य वर्ग का आरक्षण ईडब्ल्यूएस 10% से 4% किए जाने के विरोध में आज नगर निगम गार्डन में एक अति आवश्यक बैठक हुई. इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर 10 प्रतिशत आरक्षण जारी रखने तथा राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर ना करने की मांग की गई.
बैठक का नेतृत्व डॉ शिवनारायण द्विवेदी एवं पुष्पेंद्र परिहार ने किया. दोनों नेता आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. आज आयोजित बैठक में राज्य सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई गई तथा वक्ताओं ने इसे सामान्य वर्ग के आर्थिक तोर पर गरीबों के साथ अन्याय निरूपित किया. बैठक में सामान्य वर्ग से जुड़े संगठनों को शामिल होने का आह्वान किया गया. सबसे पहले तय किया गया कि आज ही राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर 10 प्रतिशत आरक्षण जारी रखने तथा राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर ना करने की मांग की जायेगी. इसके बाद सभी लोग राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
बैठक में तय किया गया कि यदि राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस नही लिया और 6 प्रतिशत आरक्षण ईडब्ल्यूएस का नही लौटाया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इस बैठक में गोपाल शर्मा बरखा सिंह ठाकुर सुजीत परिहार राजकुमार राठी गीता शर्मा ममता शर्मा शताब्दी पांडे अनिल अग्रवाल नीलम सिंह वेद राजपूत सहित अन्य सवर्ण समाज के लोग शामिल हुए.