Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. तीसरे वीकेंड के बाद फिल्म की कुल कमाई 153.67 करोड़ तक पहुंच चुकी है. खास बात यह है कि दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के बावजूद ‘रेड 2’ की पकड़ कमज़ोर नहीं हुई है. बीते हफ्ते रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्मों – ‘Final Destination: Bloodlines’ और ‘Mission Impossible: The Final Reckoning’ – ने भले ही थिएटर्स में बड़ी हिस्सेदारी ली हो, लेकिन ‘रेड 2’ ने अपने दर्शकों को बांधे रखा. वीकेंड 3 में फिल्म ने शुक्रवार को 3.12 करोड़, शनिवार को 4.51 करोड़ और रविवार को 5.82 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे इस वीकेंड की कमाई 13.45 करोड़ रही.
फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जब तक ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज नहीं होती, तब तक ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर स्थिर कमाई जारी रखेगी. कंटेंट और परफॉर्मेंस के बलबूते पर यह फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने में सफल रही है. ‘रेड 2’ को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और इसमें अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है और अजय देवगन इसमें एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में नज़र आ रहे हैं.
‘रेड 2’ का कारोबार:
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘रेड 2’ आने वाले दिनों में 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर पाती है या नहीं. फिलहाल, फिल्म की रफ्तार और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए उम्मीदें ज़रूर जगी हैं.