Shashank Singh: आईपीएल 2024 ऑक्शन में गलती से चुना गया खिलाड़ी, अब बना पंजाब किंग्स का सबसे बड़ा गेम चेंजर


Story of Shashank Singh: आईपीएल में गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होती, लेकिन कई बार छोटी सी गलती भी बड़ी सफलता के रास्ते खोल देती है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के साथ, जब दो साल पहले की गई एक गलती अब टीम के लिए वरदान साबित हो रही है। जिस खिलाड़ी को गलती से टीम में शामिल किया गया था, वो अब पंजाब किंग्स की जीत का सबसे बड़ा हथियार बन गया है।

छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह बने पंजाब किंग्स के सबसे बड़े गेम चेंजर

आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स से एक गलती हो गई। टीम 19 साल के युवा बल्लेबाज को खरीदना चाहती थी, लेकिन गलती से छत्तीसगढ़ के 32 साल के खिलाड़ी शशांक सिंह को खरीद लिया गया। प्रीति जिंटा की टीम ने खुद इस गलती को स्वीकार किया। वही शशांक जिनके नीलामी में शामिल होने पर पहले सवाल उठाए गए थे, अब टीम के सबसे भरोसेमंद और मैच जिताने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी दमदार पारी ने साबित कर दिया कि कई बार गलतियां भी सफलता की सबसे बड़ी वजह बन जाती हैं।

फिनिशर बनकर चमके शशांक

आईपीएल 2024 में शशांक सिंह ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स को साबित कर दिया कि उन्हें नीलामी में खरीदना कोई गलती नहीं बल्कि मास्टरस्ट्रोक था। पूरे सीजन में शशांक पंजाब के लिए एक बेहतरीन फिनिशर बनकर उभरे। उन्होंने 44.25 की बेहतरीन औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 31 सितंबर 2024 को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करने में देरी नहीं की।

आईपीएल 2025 में भी जारी रहा शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में शशांक सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ फिनिशर ही नहीं बल्कि टीम के लिए हर परिस्थिति में भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 68.25 की शानदार औसत और 151.66 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, शशांक ने अपनी लीडरशिप स्किल्स से भी सभी को प्रभावित किया है।

18 मई को जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर चोट के कारण फील्डिंग नहीं कर पाए तो शशांक ने कप्तानी संभाली और टीम को जीत दिलाकर मैनेजमेंट के भरोसे को सही साबित किया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि नीलामी कोई गलती नहीं बल्कि दूरदर्शी फैसला था जो अब पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी ताकत बन गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *