PM आवास की चाबी पाकर भावुक हुई बुजुर्ग महिला, खास अंदाज में CM को दिया आशीर्वाद, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने


सीएम विष्णुदेव साय आज बीजापुर के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में स्थित एक गांव में हितग्राहियों को पीएम आवास योजना की चाबी सौंपी। इस दौरान मंच पर दिल को छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, बीजापुर जिले के उसुर विकासखंड के करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में स्थित गांव से उठी एक माँ की करुणा और कृतज्ञता-गलगम में आयोजित सुशासन तिहार में प्रधानमंत्री आवास की चाबी पाकर 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम भावुक हो उठी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते हुए उन्होंने स्नेहभरे हाथों से उनके गाल को छुआ, फिर अपने होंठों से उस हाथ को लगाया- जैसे कोई माँ अपने बेटे को आशीर्वाद दे रही हो। यह दृश्य केवल एक पक्का घर मिलने की खुशी नहीं, बल्कि शासन पर एक माँ का वात्सल्यपूर्ण विश्वास था।

CM Vishnudeo Sai: इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को उसका हक मिले। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पक्का घर दिया जा रहा है, जिससे वे सम्मान के साथ जीवन जीने में सक्षम हो सकें।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *