Gold Price Update: शादी का लग्न शुरू हो गया है। शादी के लग्न के पहले दिन 21 November 2022 को सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के पहले सोमवार को सोना और चांदी के दाम सातवें आसमान से जमीन पर आ पहुंचा।
सोमवार को सोना 547 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 878 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इसके बाद सोने गिरकर करीब 51400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही। इस गिरावट के बाद फिलहाल आप सोना 3800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19500 प्रति किलो के करीब सस्ता खरीद सकते हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 547 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52406 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52953 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 878 रुपये की गिरावट के साथ 60442 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 67 रुपये प्रति किलो की दर से उछल कर 61320 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 547 सस्ता होकर 52406 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 545 रुपया सस्ता होकर 52196 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 501 रुपया सस्ता होकर 48004 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 410 रुपया सस्ता होकर 39305 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 320 रुपये सस्ता होकर 30658 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3800 और चांदी 19500 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3794 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19538 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।