ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वालिफाई करने के नियम तक, ये है पूरी डिटेल


ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी. कई दौर की चर्चा के बाद, अब आखिरकार मुंबई में हुए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के 141वें सत्र के दौरान क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर एंट्री मिल गई है. इस खेल को 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही, 128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. आखिरी बार साल 1900 के एडिशन में ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था, और अब 2028 में इसे फिर से शामिल किया जाएगा. लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि इसमें कितनी और कौन-सी टीमें हिस्सा लेंगी? उन्हें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा? आइए जानते हैं हर डिटेल.

6-6 टीमें, T20 फॉर्मेट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में 12 फुल मेंबर देश हैं, जबकि 94 एसोसिएट देश शामिल हैं. हालांकि, IOC ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 टीमों को शामिल करने की मंजूरी दी है, जिन्हें T20 फॉर्मेट में मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी. इसके अलावा, दोनों वर्गों में 90-90 एथलीट्स के कोटा की भी मंजूरी मिली है. यानि हर टीम ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IOC ने पहले ही ICC से कह दिया था कि टूर्नामेंट में क्रिकेट की क्वालिटी टॉप-क्लास होनी चाहिए. यही वजह है कि ICC ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 6-6 टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था.

कैसे करेंगी क्वालिफाई?
ओलंपिक के लिए सिर्फ 6 टीमें ही क्वालिफाई कर पाएंगी, लेकिन इसके लिए अभी क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजबान होने की वजह से अमेरिका की टीम को सीधी एंट्री मिल सकती है. इसके बाद, बची हुई 5 जगहों के लिए ICC की रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन हो सकता है. इसका मतलब है कि ICC की टॉप-5 टीमें ओलंपिक में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए एक कट-ऑफ डेट भी तय की जा सकती है.

ओलंपिक 2028 और भी खास
क्रिकेट की एंट्री के बाद लॉस एंजेलिस ओलंपिक और भी ज्यादा खास हो गया है. खेलों का यह महाकुंभ अब चर्चा का विषय बन चुका है. 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट समेत कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जबकि पेरिस ओलंपिक में 329 मेडल इवेंट्स आयोजित किए गए थे.

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *