रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता की समस्याओं के निवारण के लिए साय सरकार के प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार का आगाज आज से हो गया है। इसके तहत प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जनता की समस्याओं के आवेदन लिए जायेंगे। इसके लिए हर गांव और हर शहर में समाधान पेटियां लगाई गई हैं। वहीं इनका निवारण के लिए समाधान शिवर 5 से 31 मई तक आयोजित किये जायेंगे।
सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाने की व्यवस्था है। जनसमान्य की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को भरने के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायो के कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, जिससे लोगों को समस्या न हो। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी रखी गई है, जहां लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन डाल रहे है।
क्या बोले सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान, सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। सीएम साय ने पहले ही सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे सुशासन तिहार के सुव्यवस्थित आयोजन और इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के तत्परता से निराकरण को सुनिश्चित करें। राज्य और जिला स्तर पर निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाएगी।