रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल छगन चौबे ने आज अपने मंत्री मंडल यानी मेयर इन कौंसिल के सदस्यों की घोषणा कर दी। महापौर ने कहा कि संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। एमआईसी में रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों को महत्व दिया गया है। सभी जोन दफ्तरों में अध्यक्ष बिठाने की भी हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। निगम कमिश्नर एवं अन्य अधिकारीगण जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
निगम मुख्यालय में आज मीडिया के सामने एमआईसी की घोषणा करते हुए महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बताया कि दीपक जायसवाल को लोक कर्म विभाग, डॉ. अनामिका सिंह को सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी कार्य विभाग, मनोज वर्मा को नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, अवतार भारती बागल को राजस्व विभाग, संतोष कुमार साहू को जल कार्य विभाग, श्रीमती गायत्री सुनील चन्द्राकर को लोक स्वास्थ्य खाद्य एवं स्वच्छता विभाग, श्रीमती सुमन अशोक पांडेय को विद्युत एवं अभियांत्रिकीय विभाग, महेन्द्र खोडियार को वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, खेम कुमार सेन को शहरी गरीबी उपशमन एवं रामाज कल्याण विभाग, श्रीमती सरिता आकाश दुबे को महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती रंजना हियाल को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अमर गिदवानी को संस्कृति पर्यटन मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग, नन्द किशोर साहू को खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा भोलाराम साहू को पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीमती चौबे ने कहा कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत चारों विधायकगण राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू एवं पुरंदर मिश्रा के बीच हुए गहन विचार विमर्श के बाद एमआईसी सदस्यों के नाम तय हुए। हमारे सभी 60 पार्षद अपने आप में काफ़ी मजबूत हैं, लेकिन एमआईसी में 14 लोगों को ही स्थान देने की बाध्यता है। रायपुर शहर के विकास के लिए सभी 60 पार्षदों की टीम मिलकर काम करेगी। हमारी कोशिश है कि नगर निगम का 2025-26 का अनुमानित बजट मार्च महीने के आखरी में पेश हो जाए।