रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे व्दारा अपनी मेयर इन कौंसिल की घोषणा कर देने के बाद विपक्षी कांग्रेस दल भी हरकत में आ गया है। दो बार के कांग्रेस पार्षद संदीप साहू निगम नेता प्रतिपक्ष होंगे।
सूत्रों के मुताबिक नगर निगम में किस कांग्रेस पार्षद को कौन सा दायित्व सौंपा जाना है की सूची तैयार हो गई है। संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के अलावा श्रीमती जयश्री नायक को कांग्रेस पार्षद दल का उप नेता, श्रीमती रेणु जयंत साहू को सचेतक एवं शेख मुशीर को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा जा रहा है। दायित्व वाली इस सूची पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के हस्ताक्षर हो चुके हैं। बस इसका जारी होना बाकी है।