रायपुर में एक बड़े हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का राजफाश हुआ है। यह रैकेट उज्बेकिस्तान और हैदराबाद की लड़कियों को शामिल करके चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में युवतियों समेत गैंग के डीलर और लाजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को हिरासत में लिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड पर गत पांच फरवरी को एक विदेशी युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का राजफाश किया है।
इस रैकेट में उज्बेकिस्तान और हैदराबाद की लड़कियों को पकड़ा गया है। युवतियों समेत गैंग के डीलर और लाजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।