IND Vs AUS Test: राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले के दम पर ऑस्ट्रेलिया के चटाई थी धूल, दादा की कप्तानी में 2003 में हुआ था मुकाबला


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003-04 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। पहला और चौथे टेस्ट ड्रा रहा था, जबकि दूसरे टेस्ट टीम इंडिया ने तो तीसरा मेजबान टीम ने जीता था। तब रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (IND vs AUS Test)। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के लिए यह दौरा बहुत अहम होने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का जिक्र होता है, तो 2003-04 सीरीज का एक टेस्ट मैच जरूर याद आता है, जहां राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले के दम पर कंगारुओं को हरा दिया था। यहां जानिए उसी मैच की डिटेल।

एडिलेड में हुआ था मुकाबला, 4 विकेट से जीती थी टीम इंडिया

  • यह मुकाबला 12 से 16 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रिकी पोंटिंग के दोहरे शतक (242 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाए।
  • भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 5 विकेट लिए। वहीं अजित अगरकर और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट बांटे। जवाब में टीम इंडिया ने द्रविड़ और लक्ष्मण की बैटिंग के बदौलत 523 रन बनाए।
  • द्रविड़ ने 233 रन की पारी खेली, जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 148 रन जोड़े। इस तरह 33 रन की लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। आगरकर की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 196 रन पर आउट हो गई।
  • आगरकर ने 2 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया को 230 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। द्रविड़ ने दूसरी पारी में भी नाबाद 72 रन बनाए।

द्रविड़ को चुना गया मैन ऑफ द मैच

राहुल द्रविड़ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इतना ही नहीं, द्रविड़ को मैन ऑफ से सीरीज भी चुना गया था। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में कुल 619 रन बनाए थे।

राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर की शुरुआत 1996 से की थी और आखिरी टेस्ट 2012 में खेला था। कुल 164 टेस्ट मैचों में द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक की बदौलत 13288 रन बनाए थे। द्रविड़ अपनी बल्लेबाजी तकनीक के लिए जाने जाते थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2024, देखिए शेड्युल

  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ स्टेडियम) डे
  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल) डे/नाइट
  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (गाबा, ब्रिस्बेन) डे
  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (एमसीजी, मेलबर्न) डे
  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत पांचवा टेस्ट: 3-7 जनवरी (एससीजी), सिडनी डे

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *