दूसरे टी20 में भी दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। पहले टी20 में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में सिर्फ 124 रन ही बना सकी। मेजबान टीम ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य साहिल कर लिया।
एजेंसी, गकेबरहा (IND vs SA T20 Series 2024)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार रात गकेबरहा में खेला गया। भारतीय टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए। यह पहला मौका रहा जब वरुण टी20 में एक साथ पांच विकेट चटक पाए। मैच के बाद वरुण ने बताया कि 10 नवंबर को उनके बेटे का दूसरा जन्मदिन था।
वो चाहते थे कि इस जीत के साथ बेटे को बर्थडे गिफ्ट दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच के बाद वरुण ने कहा, मैं चाहता था कि भारत मैच जीते, क्योंकि यह दिन मेरे लिए खास है।
तेज गेंदबाजी वाली पिच पर वरुण का मैजिक
- टीम इंडिया 124 रन से छोटे लक्ष्य को बचाने मैदान पर उतरी थी। पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार नहीं थी। फिर भी वरुण ने पारी के मध्य में शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मेहनत करने को मजबूर किया।
- वरुण ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। वरुण ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को चकमा देकर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया।
- इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में क्लासेन और मिलर को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स और गेरलैंड कोएत्ज़ी के कारण दक्षिण अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा।
आवेश खान के महंगे ओवर से पलटा मैच
वरुण चक्रवर्ती और अन्य गेंदबाजी की मेहनत के कारण मैच भारत की पकड़ में था। वहीं आवेश खान ने 17वां ओवर किया, जो महंगा साबित हुआ। आवेश खान ने 12 रन का ओवर फेंका और अचानक दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी हो गई। इसके बाद उन्हें 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी, जिसे 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
कप्तान ने भी की वरुण की तारीफ
मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी वरुण की सराहना की और शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों को श्रेय दिया। सूर्या ने कहा, किसी टी20 मैच में 124 रनों का बचाव करते हुए यदि कोई गेंदबाजी पांच विकेट लेते है, तो यह अविश्वसनीय है।