उत्तराखंड में बारिश से हालात खराब… टिहरी में उफान पर नदी, भूस्खलन से दो की मौत, उत्तरकाशी में मंदिर डूबे


देश के कई हिस्सों में अब भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण के कुछ राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली Weather Alert Today गुजरात और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। इसके साथ कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थित बन गई है। कोल्हापुर में हजारों लोग फंस गए, जिनका रेस्‍क्‍यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। गुजरात के नवसारी क्षेत्र से लोगों का रेस्‍क्‍यू किया। इधर, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में हालात खराब

उत्तराखंड के टिहरी में भूस्खलन में भारी बारिश के कारण स्थानीय नदियां उफान पर है। इससे किनारे स्थित कई दुकानें नदी के पानी में बह गई। कई घरों में भी पानी भर गया। खेतों में भी जलजमाव देखने को मिला है। इसके साथ ही यहां भूस्‍खलन की घटना सामने आई है, जिससे दो लोगाें की मौत की जानाकरी भी सामने आई है।

कई मंदिर डूबे

उत्‍तरकाशी में भी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां भी गंगा नदी उफान पर है। इससे कई मंदिर डूब गए।

महाराष्ट्र में बाढ़

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं। यहां पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जिला प्रशासन ने 1,379 परिवारों के 5,849 लोगों काे सुरक्षित स्थान पर भेजा है।

इसके साथ ही करवीर तहसील के चिखली, अंबेवाड़ी भामाटे और हल्दी गांव के लोगों को भी सुरक्षित स्‍थान भेजा जा रहा है। बाढ़ के कारण 10 राज्य राजमार्गों पर आवाजाही बंद हो गई। साथ 54 अन्य मार्ग भी प्रभावित हुए हैं।

गुजरात में बचाव कार्य जारी

गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। इससे कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। राहत और बचाव टीम ने नवसारी क्षेत्र से 30 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया, यह कार्य लंबे समय तक‍ जारी रहा। नगर पालिका द्वारा लोगों के खाने के लिए 20 हजार पैकेट तैयार करवाए गए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *