विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार ने आम बजट में गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है। यही कारण है कि कांग्रेस शासित राज्यों समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक का विरोध किया है।
नई दिल्ली (NITI Aayog meeting)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में पहुंचीं, लेकिन बीच में ही बाहर निकल आईं। गुस्से से तिलमिलाई ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि बैठक में बुलाकर क्षेत्रीय दलों का अपमान किया गया है। गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए कम समय दिया गया। बकौल ममता बनर्जी, ‘मुझे सिर्फ पांच मिनट का समय दिया गया। बीच में ही माइक बंद कर दिया गया।’
वहीं, सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा, ‘हर सीएम को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था। ममता बनर्जी का यह दावा दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह सच नहीं है। उन्हें सच बोलना चाहिए, न कि झूठी कहानी गढ़नी चाहिए।’
इस बात की आशंका पहले से थी कि ममता बनर्जी तल्ख तेवर दिखाएंगी। कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने अपनेतेवर दिखा दिए थे। उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट पर कहा था, ‘मौका मिला तो मैं बैठक में गैर-NDA शासित राज्यों के साथ बजट में किए गए भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाऊंगी। साथ ही बंगाल और उसके पड़ोसी राज्यों को विभाजित करने की साजिश पर भी बोलूंगी। यदि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया, तो मैं बैठक से बाहर आ जाऊंगी।’
ममता ने यह भी कहा था कि मुझसे बैठक से 7 दिन पहले अपना लिखित भाषण भेजने के लिए कहा गया था, जो हमने भेज दिया था। यह बजट पेश होने से पहले की बात है। मैं उन गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात भी उठाऊंगी, जो बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे।‘
ये मुख्यमंत्री हुए शामिल (Who Is Attending The NITI Aayog Meeting)
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू
- अरुणाचल के उप सीएम चाउना मीन
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा
- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव
- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी