CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने फिर एक साथ 36 ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट


रेलवे ने एक बार फिर रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 36 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ट्रेनें 11 से 23 अप्रैल के बीच रद्द रहेंगी।

दरअसल, रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते एक साथ 36 ट्रेनों को रद्द किया गया है। तो वहीं 4 ट्रेन रूट बदलकर चलेगी और 4 ट्रेन बीच में समाप्त कर दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को बीच रास्ते में ही यात्रा पूरी करनी होगी।

ऐसे में रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपडेटेड शेड्यूल जरूर चेक करें और आवश्यकतानुसार यात्रा की योजना बनाएं और अगर वे 11 से 23 अप्रैल के बीच यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो न करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *