समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा से विधायक माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाकर पीडीए राजनीति को और भी मजबूत करने की कोशिश की है। माता प्रसाद पांडेय सपा के पुराने और प्रमुख ब्राह्मण नेता हैं।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का नेता विपक्ष इटावा से विधायक माता प्रसाद पांडेय को बनाया है।
माता प्रसाद पांडेय समाजवादी पार्टी के पुराने नेता हैं। वह सपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने पीडीए की राजनीति के साथ सवर्णों को भी साधने की कोशिश की है। वह सोमवार को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे।