Mumbai Vistara Airlines: मुंबई हवाई अड्डे पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एयरपोर्ट पर उड़ान भरने को तैयार एक विस्तारा विमान को एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी। इंजन में लगी इस टक्कर से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन संयोग से ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस दौरान विमान में 140 यात्री बैठे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे विमान से रवाना किया गया।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, मुंबई हवाई अड्डे पर टो-ट्रक के जरिए विमान में सामान चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान पुशबैक के दौरान टो-ट्रक के ड्राइवर का ध्यान भटक गया और ट्रक का पिछला हिस्सा प्लेन के इंजन से जा टकराया। तब तक सभी यात्री प्लेन में सवार हो चुके थे और प्लेन उड़ान भरने को तैयार था। लेकिन संयोग से इस टक्कर के बावजूद ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे। ये फ्लाइट मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी और इसमें 140 यात्री सवार थे।