रायपुर। कमल विहार स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए शुक्रवार का दिन काफी खास और यादगार रहा। लगभग चार हजार विद्यार्थियों ने बालीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के साथ जमकर डांस और मस्ती करते नजर आए।
लुईस ने नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर बच्चों को आनंदित किया तो वहीं बच्चों ने भी डांस के माध्यम से टेरेंस और उनकी टीम को रोमाचिंत कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार काम करने की सलाह दी।
टेरेंस ने बालीवुड में सफर और जीवन के संघर्ष को साझा कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। डांस इंडिया डांस एवं नच बलिए जैसे रियलिटी शो में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले टेरेस अपने म्यूजिक एल्बम ‘धोखा’ के प्रमोशन के लिए रायपुर आए हैं। शुक्रवार को केपीएस में धोखा गाने के अभिनेता टेरेंस के साथ अभिनेत्री प्रीत आनंद, संगीत निर्देशक अमोल और अभिषेक मौजूद थे।
बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य के साथ हिप हाप की दी प्रस्तुति
टेरेंस और उनके साथियों के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। मंच पर टेरेंस और उनकी टीम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। खुशी और उत्सव के इस अवसर पर गुब्बारे भी छोड़े गए। टेरेंस के साथ नृत्य प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर छात्रों को मिला जो सभी के लिए अनोखा अनुभव रहा।
विद्यालय के छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन किया। मनमोहक प्रस्तुति में भारतीय नृत्य परंपराओं की सुंदरता, समृद्धि को उजागर किया। इसके बाद बच्चों ने हिप हाप की प्रस्तुति के देकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बातचीत और प्रश्नावली सत्र में टेरेंस का छात्रों के साथ कौशल पूर्ण समन्वय हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विचार साझा किए। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से टेरेंस ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत करते हुए जवाब दिए।
मैग्नेटो माल में भी बनाया था माहौल
इससे पहले गुरुवार की देर शाम को ‘धोखा’ के प्रमोशन के लिए टेरेंस अपने टीम के साथ वीआइपी रोड स्थित मैग्नेटो माल पहुंचे थे। इस दौरान सभी जमकर मस्ती करते नजर आए। टेरेंस ने एल्बम के कुछ डांस मूव भी किए। वहीं सिंगर अमोल और अभिषेक ने धोखा गीत गाकर रायपुरियंस का मनोरंजन किया। आखिर में दर्शकों ने टीम के साथ सेल्फी ली।