मां ने लिखाई नशेड़ी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट, मैक्सिको से पार्सल के जरिए मंगाया था ड्रग्स


रायपुर।  नशे के आदी बेटे के खिलाफ एक मां ने आगे आकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला तेलीबांधा इलाके के अवंति विहार का है। मैक्सिको से पार्सल के जरिए ड्रग्स मंगाना यश सच्चर को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

तेलीबांधा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर दो, बी-8, अवंति विहार निवासी सीमा सच्चर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा यश सच्चर (26) नशा करने का आदी है। नशे की लत को छुड़ाने स्वजनों ने एक महीने पहले उसे दलदल सिवनी, पंडरी स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। करीब 12-15 दिन पहले यश के नाम पर एक पार्सल रजिस्ट्रर्ड डाक से सीमा को मिला। इस पार्सल पर मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था।पार्सल में लिफाफा के अंदर नशीला पदार्थ होने की शंका पर सीमा उसे लेकर तेलीबांधा पुलिस थाने गई।

पुलिस अफसरों के निर्देश पर थाना प्रभारी ने उक्त नशीले पदार्थ की जांच करायी गयी। जांच में यह मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स वजनी 0.67 ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने ड्रग्स को जब्त कर सीमा की शिकायत पर यश के खिलाफ धारा 23 (ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम कर लिया गया। आरोपित यश सच्चर का वर्तमान में शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र में उपचार चल रहा है। उसके स्वस्थ्य होने पर ड्रग्स के बारे में विस्तृत पूछताछ कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायगी।

पहले भी विदेश से मंगा चुका है ड्रग्स

सीमा सच्चर ने पुलिस को जानकारी दी कि इसके पहले भी यश अपने नाम पर दो से तीन बार विदेश से पार्सल केे जरिए ड्रग्स मंगवा चुका है। उस दौरान पार्सल को छिपाकर रखा था, उसे देखने नहीं दिया था। जब्त किए गए मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स की कीमत दस हजार रूपये बताया जा रहा है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *