रायपुर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही ईवीएम मशीनों की जांच शुरू हो गई है। चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे एक लाख 27 हजार 444 ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों की जांच कैसे करनी है। इसका प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया गया। मतदान शुरू होने से पहले मशीनों को शुरू करना, तकनीकी खामियों की पहचान करना आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला मुख्यालयों में 10 से 27 जून तक इन मशीनों की तकनीकी जांच की जाएगी। मशीनों में किसी प्रकार की खामी होने पर इसे वापस कर नई मशीनों का आर्डर दिया जाएगा।
राजधानी के नवीन विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला भारत निर्वाचन आयोग, अन्य राज्यों के निर्वाचन अधिकारी व ईवीएम कंपनी के विशेषज्ञों ने जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। राज्य स्तरीय कार्यशाला में अधिकारियों को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपीएटी से संबंधित प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रक्रियाओं के बारे में भी बताया।
हमारी तैयारी पूरी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद अब जिला मुख्यालयों में 10 जून से कार्यशाला की शुरूआत होगी। मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए इंजीनियरों के 26 दलों का गठन किया गया है। ये दल निर्धारित तिथियों में संबंधित जिलों का भ्रमण कर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एफएलसी सुपरवाइजरों के सहयोग से प्रथम स्तर की जांच की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।