बालोद/ डौंडीलोहारा। जिले में फिर एक बार सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहगांव के पास सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 24 एन 6367 अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में दल्लीराजहरा निवासी त्रिलोक चंद जैन, अमन जैन, नैतिक जैन और जगजीवन तिवारी सवार थे। घटना में जगजीवन तिवारी की मौत हो गई हैं। वही त्रिलोक चंद जैन बुरी तरह घायल हो गए है। वही अन्य 2 को भी मामूली चोट आई हैं। वही त्रिलोक चंद जैन को डौंडीलोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी इलाज़ के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार त्रिलोक चंद जैन चला रहे थे। हादसे के बाद सभी को तत्काल डौंडीलोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
डौंडी लोहारा से दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सहगांव मोड़ पर सोमवार दोपहर दो बजे राजनांदगांव से दल्ली राजहरा जा रही मारुति स्विफ्ट गाड़ी नम्बर CG 24 N 6337 अनियंत्रित हो गई। वहीं अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड को उखाड़ते हुए खेत से लगे बांस के पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार लोग में से एक जगजीवन तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी की मौत हो गयी, वहीं गाड़ी चला रहे त्रिलोक जैन पिता मोहनलाल जैन उम्र 58 साल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको डौंडीलोहारा अस्पताल से प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
गाड़ी मे 2 लोग और थे सवार
नैतिक जैन पिता दीपेश जैन 8 साल, अमन जैन पिता तिलोक जैन 26 वर्ष मामूली रूप से घायल हो गए है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि तेजगति से जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जहां पर यह घटना हुई है, वहा पर मोड़ भी है। और अक्सर मोड़ के कारण दुर्घटना होते रहता है। वहीं लगातार बड़े वाहनों की आवाजाही व तेजगति भी हादसे का बड़ा कारण बनता है। सूचना के बाद मौके पर डौंडीलोहारा थाना प्रभारी टी एस पट्टावी उपस्थित रहकर व्यवस्था को बनाए रखा व सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।