Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट


मई का महीना खत्म होने को है। अगर आप जून में बैंक का कोई जरूरी काम पूरा करना चाहते हैं, तो बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर जान लेना चाहिए। जून में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार के अलावा भी बैंक अवकाश रहेगा। देश के विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों के मौके पर अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकेंगे काम

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रकाशित छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जून में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंक अवकाश होने पर भी बैंकिंग के कई काम डिजिटल तरीके से किए जा सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी।

जून 2023 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

4 जून 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

10 जून 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

11 जून 2023- रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

15 जून 2023- राजा संक्रांति के चलते मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2023- रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

20 जून 2023- ओडिशा में रथ यात्रा के चलते बैंक बंद रहेंगे।

24 जून 2023- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 जून 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 जून 2023- त्रिपुरा में खर्ची पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

28 जून 2023- ईद-उल-अजहा के कारण केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।

29 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर अन्य प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे।

30 जून 2023- मिजोरम में रीमा ईद-अल अजाह के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *