वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड, कहा- बढ़ा सकता है CSK की मुश्किल


चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (मंगलवार) आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हु्ए प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों में से जो आज मैच जीतेगा, उसका फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।

वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मैच से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि गुजरात टाइटंस के लिए कौन-सा खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित होगा। सहवाग ने कहा कि चेपॉक के मैदान पर राशिद खान (Rasid Khan) गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे। चेपॉक की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी। जहां राशिद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

राशिद खान ट्रंप कार्ड साबित होंगे

वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर बातचीत में कहा, ”राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे। अगर टीम को विकेट की तलाश होती तो हार्दिक पांड्या राशिद को बॉल थमाएंगे। हार्दिक ने जिस तरह राशिद खान का उपयोग किया है, वो अद्भुत है। राशिद पार्टनरशिप तोड़ना अच्छे से जानते हैं। वो अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।”

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज

राशिद खान मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर शीर्ष स्थान पर है। लेग स्पिनर ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर 23 विकेट के साथ मोहम्मद शमी और तीसरे स्थान पर 21 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *