चेन्नई सुपर किंग्‍स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई, गुजरात को 15 रनों से हराया


CSK vs GT: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अब आईपीएल के फाइनल में पहुंच गया है। आज चेन्‍नई ने गुजरात को 15 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अब यह टीम आईपीएल में दसवीं बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच था। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्‍स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा

गुजरात – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे

स्कोरबोर्ड : चेन्नई सुपरकिग्स बनाम गुजरात टाइटंस

टास : गुजरात टाइटंस (गेंदबाजी)परिणाम : चेन्नई सुपरकिग्स 15 रनों से विजयी

चेन्नई सुपरकिंग्स : 172/7 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

रुतुराज गायकवाड़ का. मिलर बो. मोहित 60, 44, 07, 01डेवोन कान्वे का. राशिद बो. शमी 40, 34, 04, 00शिवम दुबे बो. नूर 01, 03, 00, 00अजिक्य रहाणे का. शुभमन बो. दर्शन 17, 10, 00, 01अंबाटी रायुडू का. शनाका बो. राशिद 17, 09, 01, 01रवींद्र जडेजा बो. शमी 22, 16, 02, 00महेंद्र सिह धौनी का. हार्दिक बो. मोहित 01, 02, 00, 00 मोइन अली नाबाद 09, 04, 00, 01 अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-2, नोबा-2) 05 कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रनविकेट पतन : 1-87 (रुतुराज, 10.3), 2-90 (शिवम, 11.3), 3-121 (रहाणे, 14.5), 4-125 (कान्वे, 15.1), 5-148 (रायुडू, 17.6), 6-155 (धौनी, 18.5), 7-172 (जडेजा, 19.6) गेंदबाजी मोहम्मद शमी 4-0-28-2 दर्शन नालकंडे 4-0-44-1राशिद खान 4-0-37-1नूर अहमद 4-0-29-1मोहित शर्मा 4-0-31-2

गुजरात टाइटंस : 157 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

रिद्धिमान साहा का. मथीशा बो. चाहर 12, 11, 02, 00शुभमन गिल का. कान्वे बो. चाहर 42, 38, 04, 01हार्दिक पांड्या का. जडेजा बो. तीक्षणा 08, 07, 01, 00दासुन शनाका का. तीक्षणा बो. जडेजा 17, 16, 01, 01डेविड मिलर बो. जडेजा 04, 06, 00, 00विजय शंकर का. रुतुराज बो. पथिराना 14, 10, 00, 01राहुल तेवतिया बो. तीक्षणा 03, 05, 00, 00राशिद खान का. कान्वे बो. देशपांडे 30, 16, 03, 02दर्शन नालकंडे रन आउट 00, 01, 00, 00नूर अहमद नाबाद 07, 05, 01, 00 मोहम्मद शमी का. चाहर बो. पथिराना 05, 05, 01, 00 अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-13) 15 कुल : 20 ओवर में 157 रन पर सभी आउट विकेट पतन : 1-22 (रिद्धिमान, 2.6), 2-41 (हार्दिक, 5.5), 3-72 (शनाका, 10.3), 4-88 (मिलर, 12.5), 5-88 (शुभमन, 13.1), 6-98 (तेवतिया, 14.3), 7-136 (शंकर, 17.3), 8-136 (दर्शन, 17.4), 9-142 (राशिद, 18.3) गेंदबाजी दीपक चाहर 4-0-29-2तुषार देशपांडे 4-0-43-1महेश तीक्षणा 4-0-28-2रवींद्र जडेजा 4-0-18-2मथीशा पथिराना 4-0-37-2

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *