इमरान खान की गिरफ्तारी के साथ ही यह सवाल एक बार फिर उठा है कि पाकिस्तान का आगे क्या होगा? पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था पहले ही चरमरा चुकी है। ऐसे में राजनीतिक अस्थिरता आग में घी का काम कर सकती है। ऐसे में पाकिस्तान सेना का क्या रुख रहेगा, यह सबसे अहम है।
पाकिस्तान में आगे क्या होगा
इमरान खान की पार्टी ने लोगों से घरों से निकलने की अपील कर दी है। अभी मुल्क में इमरान खान ऐसे नेता हैं, जिनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लोग सड़कों पर उतरते हैं तो हंगामा तय है और यह हंगामा किस हद तक जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता।
कोर्ट और सेना की भूमिका आगे अहम हो सकती है। जिस तरह से इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर इमरान को गिरफ्तार किया गया, उससे कोर्ट खुश नहीं है। यदि कोर्ट अपने सख्त रुख पर बना रहता है तो यह एक नया मोर्चा हो सकता है। यानी सरकार और कोर्ट भी आमने-सामने आ सकते हैं।
सेना इमरान खान से खुश नहीं है। हाल के दिनों में इमरान ने सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यदि आगे भी बात सेना तक आती है या सेना को लगता है कि हालात अब बेकाबू हो गए हैं तो वह अपनी भूमिका निभा सकती है। मतलब एक बार फिर तख्तापलट की आशंका भी है।