IPL 2023 DC vs GT Match Preview: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (मंगलवार) शाम 7.30 बजे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच होगा। मौजूदा सीजन में यह दिल्ली का पहला मुकाबला है। GT ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। दोनों टीम IPL में एक ही बार आमने-सामने आई हैं। जिसे गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीता था। दिल्ली के मुस्तफिजुर रहमान टीम से जुड़ चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स का अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। टीम ने 70 मैच में से 30 जीते हैं और 38 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार टीम यहां 2019 में खेली थी। गुजरात पहली बार दिल्ली में खेलेगी।
DC vs GT: मौसम रिपोर्ट
आईपीएल फैंस के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने मंगलवार शाम तक आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है। बादल छाने की संभावना 13 फीसदी है।
DC vs GT: पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम पर बड़े स्कोर वाले मैच देखने को मिले हैं। इस मैदान पर IPL में कई बार टीम ने 200 पार का स्कोर खड़ा किया है। पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित रही है। मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहने की संभावना है।
DC vs GT: संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ललित यादव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
DC vs GT: ड्रीम 11 प्रेडिक्शन
विकेटकीपर- सरफराज खान, रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, विजय शंकर