IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। लखनऊ की ओर से रवि विश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट झटके। लखनऊ की टीम को 20 ओवरों में 218 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा।
चेन्नई की पारी
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। ऋतुराज और कॉन्वे की जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए 110 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसी स्कोर पर ऋतुराज आउट हो गये। उन्होंने 31 गेंदों में 57 रन बनाये। ड्वेन ने 29 गेंदों में 47 रन बनाये। इनके अलावा शिवम दुबे ने 27 और अंबाती रायुडू ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया। कप्तान धोनी ने आखिरी के ओवरों में 3 गेंदों में 12 रन बनाकर दर्शकों को खुश कर दिया।
टीम में बदलाव
केएल राहुल ने अहम फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं कप्तान धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मार्क वुड