लंदन से कोलकाता के बीच चली थी बस, 50 दिन का था सफर, 1973 में 14532 रुपए था किराया


Mandatory Credit: Photo by Geoff Blythe/ANL/Shutterstock (1460233a)
London To Calcutta Bus Trip 1957 (london To India By Bus) The Coach Full Of 20 British During Their Trip
London To Calcutta Bus Trip 1957 (london To India By Bus) The Coach Full Of 20 British During Their Trip

London to Calcutta Bus इंग्लैंड से कोलकाता के बीच में जिस रूट पर यह चलती थी, उसे हिप्पी रूट कहा जाता है।

यदि आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो हम आपको एक ऐसे बस टूर के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में सोचकर ही आप रोमांचित हो जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से करीब 66 साल पहले कोलकाता से लंदन के बस सेवा शुरू हुई थी, जो साल 1973 तक जारी थी। कोलकाता से लंदन तक के ये बस काफी रोमांचक था। 50 से ज्यादा दिन के इस बस सफर में यात्री कई देशों व शहरों की यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते थे।

जानें क्या था हिप्पी रूट

इंग्लैंड से कोलकाता के बीच में जिस रूट पर यह चलती थी, उसे हिप्पी रूट कहा जाता है। जब 1957 में इस बस सेवा की शुरुआत की गई थी, तब बस का किराया प्रति यात्री 8518 रुपए था। 1973 में जब यह बस सेवा बंद हुई, तब तक बस का किराया 14532 रुपए हो चुका था।

इन देशों से होकर गुजरती थी बस

लंदन से कोलकाता यात्रा के दौरान बस कई देशों से होकर गुजरती थी। इस बस को अल्बर्ट ट्रैवल कंपनी की ओर से संचालित किया जाता है। 15 अप्रैल 1957 को लंदन से यह बस पहली बार जब यात्रा के लिए रवाना हुई थी तो इंग्लैंड से बेल्जियम पश्चिम जर्मनी , ऑस्ट्रिया , यूगोस्लाविया , बुल्गारिया , तुर्की , ईरान , अफगानिस्तान , पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी भारत होते हुए कोलकाता पहुंची थी।

सोने के लिए यात्रियों को दी थी चारपाई

50 दिन के इस लंबे सफर में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी गई है। हजारों किमी के लंबे सफर में यात्रियों को सोने के लिए अलग-अलग चारपाई दी गई थी। इसके अलावा बस में पंखे भी लगे हुए थे। इसके अलावा बस में ये सुविधाएं भी दी गई थी –

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *