बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम


Satish Kaushik Death: 9 मार्च की सुबह इतनी काली होगी किसी ने नहीं सोचा था. इस दिन को हिंदी सिनेमा में ब्लैक डे के नाम से याद किया जाएगा, क्योंकि इस दिन बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को हमेशा के लिए खो दिया है. सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही फिल्मी दुनिया में सन्नाटा छाया हुआ है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है.

मौत से एक दिन पहले खेली होली

सबसे शॉकिंग बात ये है कि मौत से एक दिन पहले तक वो बिल्कुल ठीक थे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे. 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थी. यहां सतीश कौशिक ने अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं. सतीश कौशिक के होली सेलिब्रेशन में महिमा चौधरी, जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा और अली फजल दिखाई दिए थे. उन्होंने दोपहर तक पार्टी में खूब एन्जॉय किया और फिर उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.

होली के बाद सतीश को क्या हुआ?

7 तारीख को मुंबई में होली का जश्न मनाने के बाद बीते दिन 8 मार्च को उन्होंने दिल्ली में अपने परिवार संग होली का धमाकेदार अंदाज में जश्न मनाया. लेकिन होली खेलने के बाद उन्हें अनइजी महसूस हो रहा था, जिसके बाद उन्हें Fortis हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने देर रात में दम तोड़ दिया.

कब होगा अंतिम संस्कार?

निधन के बाद उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया. अब अस्पताल से उन्हें मुंबई लाया जाएगा. सतीश कौशिक का शव आज दोपहर करीब 3 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. उसके बाद फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सतीश के परिवार में उनकी पत्नी शशि हैं और उनकी एक बेटी वंशिका कौशिक है, जो 11 साल की है. एक्टर की मौत से उनका परिवार टूट गया है.

करीबियों संग खेली थी होली

होली की तस्वीरों में सतीश कौशिक काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर लग नहीं रहा कि उन्हें कोई सेहत संबंधित परेशानी थी. होली की तस्वीरों में वो बिल्कुल ठीक दिखाई दे रहे हैं. हंसते-मुस्कुराते सतीश कौशिक को होली खेलता देखकर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहे. अचानक उनका यूं चले जाना हर किसी के लिए बेहद शॉकिंग है.

अनुपम खेर ने दी निधन की खबर

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी आज सुबह उनके करीबी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने दी. अनुपम खेर ने ट्वीट करके बताया कि सतीश कौशिक अब नहीं रहे. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा- जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!

सदमे में फैंस

अनुपम खेर का ट्वीट सामने आते ही हर तरफ सन्नाटा छा गया है. लोगों की आंखें नम हैं और दिल दुखी है. सतीश कौशिक एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों के दिल जीत लिए थे. उनकी डायलॉग डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग के फैंस दीवाने थे. एक्टिंग के साथ सतीश कौशिक ने डायरेक्शन में भी काम किया.

सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई फिल्में कीं. लेकिन मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से उन्हें खास पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था. ये किरदार भी लोगों के दिल में बस गया था. फिल्म जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. सतीश कौशिक का जाना हर किसी के लिए दुखद है.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *