एक आरोपित का दो दिन पहले जन्मदिन था। उस दिन देशी कट्टा से फायरिंग करते हुए उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था।
भिलाई। अपने जन्मदिन पर सार्वजनिक स्थान पर देशी कट्टा से फायरिंग कर उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने वाले दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। प्रसारित वीडियो के आधार पर भट्ठी पुलिस ने दोनों आरोपितों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से तीन नग देशी कट्टा, एक तलवार, एक चाकू और दो नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
देशी कट्टा से फायरिंग करने का वीडियो प्रसारित
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने सेक्टर-2 निवासी आरोपित आकाश सिंह (19) और सेक्टर-7 निवासी नीरज कुमार प्रसाद (21) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपित का दो दिन पहले जन्मदिन था। उस दिन आरोपितों ने देशी कट्टा से फायरिंग करते हुए उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था। साथ ही आरोपितों ने उसे अपने मोबाइल के स्टेटस में भी रखा था। आरोपितों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अपना रौब दिखाने हथियार रखा
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि एक नग देशी कट्टा और एक तलवार को उन्होंने पटना बिहार से खरीदा था। वहीं दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक नग छोटा चाकू को उन्होंने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला से खरीदा था। दोनों आरोपितों ने अपने-अपने घर पर इन हथियार को रखा था। अपने दोस्तों व शहर में अपना रौब झाड़ने के लिए आरोपितों ने कट्टा से फायरिंग कर उसका वीडियो बनाया था। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि यदि समय रहते आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ये कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।