छापे के बाद बोले विधायक देवेंद्र – बंदूक के दम पर कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही भाजपा


ED Raids In Chhattisgarh: फोन पर गाइड हो रहे थे अधिकारी, मेरे घर में 17 घंटे पूछताछ की, समर्थकों को गोली मारने की दी धमकी

रायपुर,  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के लौटने के बाद भ‍िलाई विधायक देवेंद्र यादव ने अपने रायपुर आवास पर मीडिया से चर्चा मेें कहा कि छापे के दौरान अधिकारी फोन पर गाइड हो रहे थे। यह छापा पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मेरे घर की तलाश्ाी लिए, मेरी आय के स्रोत के बारे मेें पूछे, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। देवेंद्र यादव ने बताया कि 17 घंटे की जांच के दौरान ईडी के अधिकारी पूरा समय किसी से फोन पर बात कर रहे थे।

अधिकारी उनके घर की फोटो और दस्तावेजों की फोटो भी भेज रहे थे। ईडी के अधिकारियोें ने काफी डराने का प्रयास किया, लेकिन हम डरे नहीं। सोमवार शाम को जब मेरे समर्थक घर के सामने जुटे और नारेबाजी करने लगे, तब ईडी के अधिकारियों ने उनको गोली मारने की धमकी दी। भाजपा बंदूक के दम पर कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही है। देवेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी के अधिकारियों का दुरुपयोग कर रही है। अब उनकी सधााई जनता के सामने आ चुकी है। यह सब किसी को परेशान करने की नियत से किया जा रहा है। भाजपा को इस बात से तकलीफ है कि भूपेश सरकार जनता के बीच इतनी लोकप्रिय क्यों है। ईडी ने जो कार्रवाई की है, वह राजनीति से प्रेरित है।

इनका टार्गेट है कि कांग्रेस की फर्स्ट लाइन और सेकेंड लाइन की लीडरशिप को परेशान करके तो.डा जाए। ईडी केवल इलेक्शन मोड पर काम कर रही है। जिस दिन प्रदेश में हम वापस सरकार पर आएंगे, वो अपने आप शांत हो जाएंगे। देवेंद्र ने कहा कि ईडी का फंडा है कि कांग्रेस नेताओें को डराओ, जो डरकर भाजपा मेें आ गया, वह सफेदपोश हो जा रहा है।

बी-लेटेड हैप्पी बर्थडे बोला और शुुरू कर दी जांच

देवेंद्र ने ईडी के पहुंचने की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को मेरा जन्मदिन था। देर रात तक समर्थक मौजूद थे। सुबह 7.30 बजे मेरी मां ने मुझे जगाया कि कुछ पुलिस वाले आए है। अधिकारियो ने पहले मुझे बी-लेटेड हैप्पी बर्थडे बोला और फिर बताया कि हम ईडी से आए हैैं। जांच के दौरान उनका व्यवहार बिल्कुल अच्छा नहीं था। ईडी के अधिकारी दस्तावेजों पर सवाल करते हैं। व्यक्तिगत बातों को जानना चाहते हैं। मुझसे उन्होंने मेरी आय के साधन के बारे मे भी  पूछा। देवेंद्र ने कहा कि उनके पास आज भी कोई संपत्ति नहीं है, जिसे जो जांच करना है कर ले।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *