Ed Raids: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों पर ईडी की नजर, सम्पत्ति और लेन-देन की मांगी जानकारी


Ed Raids: ईडी ने प्रदेश के अन्य आइएएस और बड़े नेताओं को आय के स्त्रोत और सम्पत्ति की जानकारी चाही है।

रायपुर। Ed Raids: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब ईडी के अधिकारियों ने नेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने सम्पत्ति और बैंक खातों की जानकारी मांगी है। मंगलवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

इससे पहले आरपी तिवारी हिरासत में लिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि ईडी को शक है कि कोयला परिवहन घोटाले में आर्थिक अनियमिता व काले धन को सफेद करने के लिए नेताओं ने अपने करीबियों और संगे संबंधियों का सहारा लिया है। आने वाले दिनों में भी नेताओं के करीबियों और सगे संंबंधियों से पूछताछ की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन तक ईडी के कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी छत्तीसगढ़ में रहेगी। दो दिन पहले प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के बाद ईडी की ओर से नकदी या अन्य बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है। ईडी की टीम प्राप्त दस्तावेजों को खंगाल रही है।

मोबाइल की निगरानी

छापेमारी के दौरान सभी नेताओं के मोबाइल और इसके जरिये लेन-देन की जांच की गई। आनलाइन ट्रांजिक्शन और बैंक खातों की डिटेल मांगी गई है। ईडी ने प्रापर्टी और आय के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी है। पूछताछ के दौरान घर के बाकी सदस्यों के मोबाइल फोन भी बंद रखे गए। छापे के दूसरे दिन सभी बड़े नेताओं के मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर और बंद मिले।

मनी लांड्रिंग का कनेक्शन अभी नहीं

ईडी की जांच में मनी लांड्रिंग के एंगल से भी नजर रखी जा रही है। वर्तमान में जिन स्थानों पर छापेमारी हुई है, वहां मनी लांडिं्रग एक्ट को लेकर किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है। ईडी की छापेमारी के बाद दूसरे दिन भी ईडी कार्यालय, नेताओं के घर के बाहर तनावपूर्ण स्थिति रही।

कई अफसरों और नेताओं को नोटिस

सूत्रों का कहना है कि ईडी ने प्रदेश के अन्य आइएएस और बड़े नेताओं को आय के स्त्रोत और सम्पत्ति की जानकारी चाही है। छापेमारी के पहले भी संबंधित लोगों को नोटिस जारी कि या गया था। संतुष्टिजनक जानकारी नहीं मिलने के बाद छापेमारी की कार्यवाही की गई। बैकिंग सेक्टर से भी ईडी को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ है, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *