ED कार्यालय पर जमकर हुआ हंगामा, युवा कांग्रेस-NSUI के कार्यकर्ताओं ने सीआरपीएफ जवानों से की झुमाझटकी


कांग्रेस का महाधिवेशन होने वाला है, जिसमें देशभर से हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता आ रहे है। इसको लेकर केंद्र सरकार बौखला गई है।

रायपुर। ED Raid in Raipur कांग्रेसी नेताओं पर छापेमारी की कार्रवाई से आक्रोशित युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इडी कार्यालय के सामने के गेट को तोड़कर बैरीकेट पर चढ़कर नारेबाजी की। प्रदर्शन को रोकने में जुटी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ झुमाझटकी भी हुई। सीआरपीएफ के जवानों ने डंडा चलाया तो कार्यकर्ता तितर-बितर हुए। कुछ कार्यकर्ताओं ने एक सीआपीएफ जवान को घेरा लिया, जिस पुलिस के जवानों ने बीच बचाव किया।

करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं ने इडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का महाधिवेशन होने वाला है, जिसमें देशभर से हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता आ रहे हैं। आगामी चुनाव का रोड मैप तय होगा। इसको लेकर केंद्र सरकार बौखला गई है इसलिए छापेमारी की जा रही है। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महा अधिवेशन को धूमिल करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कार्रवाई कराई जा रही है। प्रदर्शन कर यह संदेश देना चाहते हैं कि महाधिवेशन को अब और अच्छे से कराया जाएगा। यह ऐतिहासिक महाधिवेशन साबित होगा।

महापौर और विधायक ने जताया विरोध

कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर चल रही कार्रवाई के खिलाफ महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। ढोल-नगाड बजाकर विरोध जताया गया। महापौर ने रघुपति राघव राजा राम … गाकर विरोध जताया। इधर, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के घर कार्रवाई की सूचना पर कांग्रेस जिलध्यक्ष गिरीश दुबे और विधायक सत्यनारायण शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे गए।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *